Thursday 30 May 2013

• क्या मैं किसी और का माला लेकर जप कर सकता हूँ ?



शंका समाधान :

क्या मैं किसी और का माला लेकर जप कर सकता हूँ ?
  प्रत्येक साधक ने अपना माला अलग रखना चाहिए क्योंकि माला से जप करते रहने से कुछ समय उपरांत माला में शक्ति आ जाती है और वह शक्ति हमारे मंत्र के और स्तर के और भाव के अनुसार आती है | यदि किसी व्यक्ति का स्तर अधिक हो और माला में अधिक शक्ति आ गयी हो तो उनके माला से किसी ऐसे साधक जिनका स्तर उनसे कम हो, उन्हें कष्ट हो सकता है क्योंकि उस माला में निहित शक्ति को वह सहन नहीं कर सकता फलस्वरूप नामजप करते समय मन एकग्र न हो पाना, सिर में भारीपन लगना जैसे कष्ट हो सकते हैं अतः अन्य किसी साधक के माला द्वारा जप करना टालें | मात्र गुरु अपनी माला शिष्य को दे सकते है अन्य कोई नहीं !

No comments:

Post a Comment